Saturday 24 December 2022

जीवन में प्रार्थना का महत्व

2️⃣5️⃣❗1️⃣2️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣

*प्रेरणादय प्रसंग*


*जंगल में शेर शेरनी शिकार के लिये दूर तक गये अपने बच्चों को अकेला छोडकर।*


*जब देर तक नही लौटे तो बच्चे भूख से छटपटाने लगे।*


*उसी समय एक बकरी आई उसे दया आई और उन बच्चों को दूध पिलाया फिर बच्चे मस्ती करने लगे।*


*तभी शेर शेरनी आये. बकरी को देख लाल पीले होकर शेर हमला करता।*


*उससे पहले बच्चों ने कहा इसने हमें दूध पिलाकर बड़ा उपकार किया है नही तो हम मर जाते।*


*अब शेर खुश हुआ और कृतज्ञता के भाव से बोला हम तुम्हारा उपकार कभी नही भूलेंगे, जाओ आजादी के साथ जंगल मे घूमो फिरो मौज करो।*


*अब बकरी जंगल में निर्भयता के साथ रहने लगी यहाँ तक कि शेर के पीठ पर बैठकर भी कभी कभी पेडो के पत्ते खाती थी।*


*यह दृश्य चील ने देखा तो हैरानी से बकरी को पूछा तब उसे पता चला कि उपकार का कितना महत्व है।*


*चील ने यह सोचकर कि एक प्रयोग मैं भी करती हूँ।*

*चूहों के छोटे छोटे बच्चे दलदल मे फंसे थे निकलने का प्रयास करते पर कोशिश बेकार।*


*चील ने उनको पकड पकड कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।*


*बच्चे भीगे थे सर्दी से कांप रहे थे तब चील ने अपने पंखों में छुपाया, बच्चों को बेहद राहत मिली।*


*काफी समय बाद चील उडकर जाने लगी तो हैरान हो उठी चूहों के बच्चों ने उसके पंख कुतर डाले थे।*


*चील ने यह घटना बकरी को सुनाई तुमने भी उपकार किया और मैंने भी फिर यह फल अलग क्यों?*


*बकरी हंसी फिर गंभीरता से कहा....*

*उपकार करो, तो शेरों पर करो चूहों पर नही।*


*क्योंकि कायर कभी उपकार को याद नही रखते और बहादुर कभी उपकार नही भूलते...!!!*


*(बहुत ही गहरी बात है, समझो तो ठीक)*


*🙏नोट : कुछ चूहों पर प्रयोग मैंने भी किया था,अब सीख गया हूं..!!*🙏

   *🙏🏿🙏🏾🙏🏻जय जय श्री राधे*🙏🙏🏼🙏🏽

*एक वृद्ध महिला एक सब्जी की दुकान पर जाती है,उसके पास सब्जी खरीदने के पैसे नहीं होते है।*


*वो दुकानदार से प्रार्थना करती है कि उसे सब्जी उधार दे दे पर दुकानदार मना कर देता है।*


*उसके बार-बार आग्रह करने पर दुकानदार खीज कर कहता है, तुम्हारे पास कुछ ऐसा है , जिसकी कोई कीमत हो , तो उसे इस तराजू पर रख दो, मैं उसके वज़न के बराबर सब्जी तुम्हे दे दूंगा।*


*वृद्ध महिला कुछ देर सोच में पड़ जाती है।*

*क्योंकि उसके पास ऐसा कुछ भी नहीं था।*


*कुछ देर सोचने के बाद वह, एक मुड़ा-तुड़ा कागज़ का टुकड़ा निकलती है और उस पर कुछ लिख कर तराजू पर रख देती है।*


*दुकानदार ये देख कर हंसने लगता है।*

*फिर भी वह थोड़ी सब्जी उठाकर तराजू पर रखता है।*

*आश्चर्य...!!!*

*कागज़ वाला पलड़ा नीचे रहता है और सब्जी वाला ऊपर उठ जाता है।*


*इस तरह वो और सब्जी रखता जाता है पर कागज़ वाला पलड़ा नीचे नहीं होता।*


*तंग आकर दुकानदार उस कागज़ को उठा कर पढता है और हैरान रह जाता है *


*🌹🌹 कागज़ पर लिखा था...''हे श्री कृष्ण, तुम सर्वज्ञ हो, अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है''..


*दुकानदार को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा था।*


*वो उतनी सब्जी वृद्ध महिला को दे देता है।*


*पास खड़ा एक अन्य ग्राहक दुकानदार को समझाता है, कि दोस्त, आश्चर्य मत करो।*


*केवल श्री कृष्ण ही जानते हैं की प्रार्थना का क्या मोल होता है।*


*वास्तव में प्रार्थना में बहुत शक्ति होती है।*

*चाहे वो एक घंटे की हो या एक मिनट की।*

*यदि सच्चे मन से की जाये, तो ईश्वर अवश्य सहायता करते हैं..!!* 


*अक्सर लोगों के पास ये बहाना होता है, की हमारे पास वक्त नहीं।*


*मगर सच तो ये है कि ईश्वर को याद करने का कोई समय नहीं होता...!!* 


*🌹🌹प्रार्थना के द्वारा मन के विकार दूर होते हैं, और एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।*


*🌹🌹जीवन की कठिनाइयों का सामना करने का बल मिलता है।*


*🌹🌹ज़रूरी नहीं की कुछ मांगने के लिए ही प्रार्थना की जाये।*


*🌹🌹जो आपके पास है उसका धन्यवाद करना चाहिए।*


*🌹🌹इससे आपके अन्दर का अहम् नष्ट होगा और एक कहीं अधिक समर्थ व्यक्तित्व का निर्माण होगा।*


*🌹🌹प्रार्थना करते समय मन को ईर्ष्या,द्वेष,क्रोध घृणा जैसे विकारों से मुक्त रखें..!!*

   *🙏🙏🏻🙏🏾जय जय श्री राधे*🙏🏿🙏🏽🙏🏼